naisadi Logo
व्हाट्सएप में कई ऐसे सीक्रेट फीचर छिपे हुए हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। लेकिन वे उपयोगकर्ता के काम को काफी आसान बना सकता है। चलिए जानते हैं उन फीचर के बारे में।  

व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है। WhatsApp इस समय सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप बन चुका है। बता दें,कि भारत की 84 प्रतिशत आबादी वॉट्सऐप का उपयोग करती है। इस ऐप की मदद से हम सभी एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के अलावा ऑडियो या वीडियो मैसेज भी भेज सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप डॉक्यूमेंट, फोटो और अपने सवालों का जवाब भी पा सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में पता होना जरूरी है।


लोकेशन कर सकते हैं शेयर 

व्हाट्सएप की मदद से आप न सिर्फ मैसेज कर सकती हैं बल्कि लोकेशन को भी शेयर कर सकती हैं। अगर आपसे कोई मित्र मिलने आ रहा है, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी लोकेशन को अपने हिसाब से यानी  15 मिनट, एक घंटे या आठ घंटे के लिए अपना लाइव स्थान देखने की अनुमति दे सकते हैं। 


ब्लू टिक को कर सकते हैं बंद

जब आपका मैसेज सामने वाला पर्सन पढ़ लेता है, तो डबल टिक ब्लू हो जाता है। बता दें कि आप इस फीचर को बंद भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग्स पर टैप करें । इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन को टैप करें। इसके बाद रीड मैसेज को बंद करें।


गैलरी में फोटो और वीडियों के सेव होने से रोके

आज के समय हमारे फोन में तमाम ग्रुप्स बने होते हैं। अब ऐसे में इन ग्रुप में ढेरो फोटोज और वीडियो आती है, जो ऑटोमैटिक डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाती है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि फाइल गैलरी में सेव हो तो आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग्स पर टैप करें । अब चैट्स चुनें और मीडिया सेव को बंद करें।


ग्रुप मैसेज का निजी तौर पर करें रिप्लाई 

अगर आप किसी ग्रुप मैसेज का जवाब निजी रूप से देना चाहते हैं, तो उस विशेष व्यक्ति के साथ भी बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हैं। इसके लिए ग्रुप चैट में किसी मैसेज को लंबा प्रेस करें। इसके बाद थ्री डॉट वाले आइकन पर टैप करें। आप आप निजी तौर पर उत्तर देने वाले ऑप्शन का चयन करें। यहां अपना उत्तर लिखें और इसे उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने चैट में पोस्ट कर दिया जाएगा जिसे आप उत्तर दे रहे हैं।
 

5379487