naisadi Logo
लैपटॉप में काम करते वक्त अक्सर फोन कॉल्स और मैसेज मिस हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

ऑफिस में अक्सर हम सभी फोन को साइलेंट मोड पर रखकर लैपटॉप पर काम करते हैं। पूरे दिन लैपटॉप में काम करने पर कई बार मोबाइल पर आने वाले मैसेज और कॉल्स मिस हो जाती है। यह समस्या हर एक ऑफिस कर्मचारी को होती है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप लैपटॉप पर अपनी कॉल्स रिसीव कर पाएंगे। चलिए जानते हैं उस सेटिंग के बारे में।
अपने लैपटॉप पर फ़ोन कॉल और संदेश सूचनाएं प्राप्त करने के लिए, इन चरणों का पालन करें-


Android उपयोगकर्ताओं के लिए

अपने लैपटॉप (Windows 10) और फ़ोन (Android) पर "आपका फ़ोन" ऐप इंस्टॉल करें।
दोनों डिवाइस पर एक ही Microsoft खाते से साइन इन करें।
अपने फ़ोन पर "कॉल" और "संदेश" परमिशन एक्सेप्ट करें। 
अपने लैपटॉप पर, सेटिंग > फ़ोन > कॉल/संदेश पर जाएं।
आपको अपने लैपटॉप पर अपने फ़ोन की कॉल और संदेश दिखाई देंगे।


iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए

अपने लैपटॉप (Mac) और फ़ोन (iPhone) पर "निरंतरता" सुविधा इंस्टॉल करें।
दोनों डिवाइस पर एक ही Apple ID से साइन इन करें।
अपने फ़ोन पर "हैंडऑफ़" अनेबल करें (सेटिंग > सामान्य > हैंडऑफ़)।
अपने लैपटॉप पर, सेटिंग > सामान्य > हैंडऑफ़ की अनुमति दें पर जाएं।
आपको अपने लैपटॉप पर अपने फ़ोन की कॉल और संदेश दिखाई देंगे।


थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना

अपने फ़ोन और लैपटॉप पर Pushbullet, AirDroid या MightyText जैसे ऐप इंस्टॉल करें।
दोनों डिवाइस पर एक ही अकाउंट से साइन इन करें।
परमिशन ऑप्शन को ओपन कर एक्सेप्ट करें। इसके बाद ऐप में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
आपको अपने फ़ोन के कॉल और मैसेज अपने लैपटॉप पर दिखाई देंगे।
सुनिश्चित करें कि आपका लैपटॉप और फ़ोन एक ही नेटवर्क से जुड़े हों या उनका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर हो।
 

5379487