naisadi Logo
सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म में शामिल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का उपयोग भारत की लगभग 84 फीसद लोग करते हैं। ऐसे में अकाउंट की सुरक्षा को लेकर पहले से जागरूक रहना यूजर्स को मुश्किल में फंसने पर मदद कर सकता है। क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप अकाउंट के हैक होने का पता कैसे लगाएं। 

व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग प्लैटफ़ॉर्म है। अब ऐसे में यह ऐप हैकर्स द्वारा बचा है यह कहना गलत होगा। वर्तमान में मेटा एआई के आने के बाद से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक-दूसरे से कनेक्ट हो चुके हैं। इस स्थिति में वॉट्सऐप के हैक होने का खतरा पहले से कहीं अधिक हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि वॉट्सऐप को हैक होने का पता कैसे लगाएं। इस लेख में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि वॉट्सऐप हैक होने का पता कैसे लगाएं।

WhatsApp हैक होने का ऐसे लगाएं पता

  • अपना वॉट्सऐप पर मैसेज देखें- सबसे पहले अपनी चैट पर मौजूद मैसेज को देखें, क्या कोई ऐसा संदेश है जो आपने नहीं भेजा है, या ऐसे कॉटेक्ट जिससे आपके वॉट्सऐप पर मैसेज आए हैं, जिन्हें आप नहीं जानते।
  • अपने कॉटेक्ट लिस्ट को करें चेक- इसके बाद यह चेक करें कि क्या आपके कॉटेक्ट लिस्ट में कोई नया नंबर जोड़ा गया है। यदि आप कुछ संपर्कों को नहीं पहचानते हैं या आपने उन्हें स्वयं नहीं जोड़ा है, तो हो सकता है कि उन्हें किसी हैकर ने जोड़ा हो। उन नंबर को ब्लॉक कर डिलीट करें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल और संपर्क जानकारी जांचें- अपना नाम, फोटो और फ़ोन नंबर सहित अपनी प्रोफाइल को चेक करें। अगर कोई जानकारी बदल गई है, तो हो सकता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया हो।
  • अपने लिंक किए गए डिवाइस की जांच करें- सेटिंग्स में जाएं, फिर लिंक्ड डिवाइस चुनें। आप इस पेज पर अपने WhatsApp अकाउंट में लॉग इन किए गए सभी डिवाइस देखे कहीं कोई अन्य डिवाइस तो नहीं ऐड है और यदि आपको कोई मिलता है, तो उसे टैप करें और लॉग आउट चुनें।
5379487