naisadi Logo
बगीचे में लगे पौधे सही देखभाल न मिलने और कीड़ों के कारण खराब हो जाते हैं। चलिए जानते हैं इसे बचाने के सरल तरीके।

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर अपने घर और छत पर पौधे लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल होने के कारण लोग अपने पौधे की देखभाल नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में प्लाट्ंस में कीड़े लग जाते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन्हें दूर कर सकते हैं।

साबुन का घोल:

पौधों में लगी कीड़े को दूर करने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में 1 चमच्च हल्के बर्तन धोने वाला साबुन और 1 चौथाई पानी डालकर मिलाएं। अब इस स्प्रे को कीड़ों लगे हुए पौधे पर स्प्रे करें।

नीम का तेल:

कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का तेल एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए सबसे पहले एक बोतल में नीम का तेल और पानी डालकर मिक्स करें। अब इस घोल को कीड़े वाली जगह पर डालकर स्प्रे करें। 

सिरका स्प्रे

बगीचे में मौजूद कीड़ों को दूर करने के लिए 1 कप सफ़ेद सिरके में 1 चौथाई पानी डालकर मिलाएं। अब कीड़ों को दूर भगाने के लिए इस लिक्विड का स्प्रे करें। 

लहसुन स्प्रे

3 कली लहसुन को 1 चौथाई पानी में पीसकर मिलाएं। इसके बाद इस घोल को कीड़ों को दूर भगाने के लिए पौधों पर स्प्रे करें।
याद रखें, किसी भी हैक का उपयोग करने से पहले हमेशा पौधे के एक छोटे से क्षेत्र का परीक्षण करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इससे कोई नुकसान न हो।
 

5379487