naisadi Logo
अक्सर कई कपड़ों को एक साथ धुलने पर सफेद कपड़े पर दूसरा रंग लग जाता है। इसके बाद सफेद कपड़े पर अन्य रंग को निकालना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। यहां आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से आप रंग को निकाल सकते हैं।

कपड़ें को साफ रखने के लिए हम सभी अलग-अलग डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हम सभी जल्दी-जल्दी में कपड़े को धुलने के लिए अलग-अलग रंग के कपड़े को एक साथ भिगो देते हैं। ऐसे में दूसरे कपड़े का रंग सफेद कपड़े पर लग जाता है। बाकी रंग के अपेक्षा सफेद रंग वाले कपड़े से रंग वाले दाग को साफ करना काफी मुश्किल होता है। वहीं कई बार तो लोग नए कपड़े को हटा देते हैं। इस लेख में आज हम आपको सफेद कपड़े पर लगे दाग को साफ करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

दाग हटाने के लिए यूज करें बेकिंग सोडा

सफेद कपड़े पर लगे रंग को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक से दो चम्मच नींबू का रस और बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में अच्छे से मिला दें। इसके बाद  कपड़े को पानी में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब दाग को हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

रबिंग अल्कोहल से साफ करें दाग

सफेद कपड़े पर लगे रंगीन दाग को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए दाग पर एक-दो चम्मच रबिंग अल्कोहल को डालकर अच्छे से रगड़ते हुए साफ करें।

विनेगर का करें इस्तेमाल 

दाग को निकालने के लिए आप विनेगर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में विनेगर और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद लिक्विड को दाग को डालकर हाथ से रगड़ते हुए क्लीन करें।

5379487