भाग-दौड़ भरी जिंदगी में काम को आसान बनाने के लिए लोग इलेक्ट्ऱॉनिक गैजेट्स का उपयोग करते हैं। उसमें से सबसे ज्यादा महत्तवपूर्ण गैजेट वाशिंग मशीन है। पहले जहां कपड़े को धुलने के लिए घंटों का निकालना पड़ता था। घर के पर्दा से लेकर चादर धुलने में समय के साथ मेहनत भी लगती है। लेकिन वाशिंग मशीन आने के बाद से अब ये सारे काम मिनटों में कर लेते हैं। कपड़े धुलने के बाद चमचमाते रहे इसके लिए अधिकतर लोग अच्छे से अच्छा डिटर्जेंट पाउडर का यूज करते हैं। लेकिन आमतौर पर लोग कपड़े धोने के दौरान गलती कर जाते हैं। चलिए जानते हैं उस गलती के बारे में।
वाशिंग मशीन में लगा फिल्टर कपड़े से निकलने वाले धागे, रुई और गंदगी को जमा करने का काम करता है। अगर आप ऐसे कपड़े को मशीन में डालते हैं, जिसमें रुई, धागे और गंदगी निकलती हैं, तो इसके बाद फिल्टर को जरूर क्लीन करें। चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों करना चाहिए।
- अगर कोई ऐसा कपड़ा है, जिसमें रुई जैसा फैबरिक जल्दी चिपकता है, तो धुलने के बाद उसे साफ करना मुश्किल भरा काम हो सकता है।
- अगर आप तौलिए, कंबल और गर्म कपड़े को मशीन में डालकर धुलते हैं, तो फिल्टर में इसके रोएं आसानी से घुस जाते हैं, और दूसरे कपड़ों में चिपक जाते हैं।
- कैसे करें फिल्टर को क्लीन
- फिल्टर को साफ करने के लिए सबसे पहले यह पता होना चाहिए फिल्टर कहां लगा है। इसके लिए सबसे पहले अपनी उंगलियों को वॉशिंग टब के चारों ओर घुमाकर इसे देखें।
- अब फिल्टर को निकालें और इसमें मौजूद धागे और रुई जमी हुई गंदगी को निकाल कर क्लीन करें। इसके बाद फिल्टर को थोड़ी देर के लिए पानी में डुबाकर ब्रश की मदद से रगड़ कर साफ कर दें।