naisadi Logo
मानसून के दौरान अधिक बारिश होने के कारण अक्सर तमाम पेड़-पौधे खराब हो जाते हैं। अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा लगा है या लगाने का सोच रही हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

आज के समय अधिकतर लोग अपने घर और बाग-बगीचे में तमाम प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। यह न सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखने का काम करते हैं बल्कि घर की शोभा में भी चार-चांद लगाते हैं। अक्सर लोग बालकनी, टेरेस, कमरे और मुख्य दरवाजे पर बेल वाले पौधे के रूप में मनी प्लांट का पौधा लगाना पसंद करते हैं। बता दें कि मनी प्लांट की कई प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है। इसमें छोटी पत्ती वाले पौधे से लेकर बड़े पत्ते वाला पौधा शामिल है। मनी प्लांट की बड़ी पत्तियों दरवाजे को तीन तरफ से घेरे हुए और बालकनी पर लटकती हुई पत्तियां एक अलग माहौल बनाती है। इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इस पौधे की सही देखभाल की जरूरत होती है ताकि वह हमेशा हरा-भरा बना रहे। 


बरसात के मौसम में अपने मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें?

  • मनी प्लांट का पौधा हर मौसम में ग्रो करता है। हालांकि इसके लिए पौधे की सही देखभाल करना जरूरी होता है। अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा लगा हुआ है तो कोशिश करें कि उसमें अधिक मात्रा में पानी न डालें। ऐसा करने से पौधे सड़ सकता है। सुनिश्चित करें कि गमले में उचित जल निकासी छेद हो, ताकि मिट्टी जलमग्न न हो।
  • मनी प्लांट को कम धूप पसंद है। ऐसे में प्लांट को उस जगह पर रखें इनडायरेक्ट धूप 3 से 4 घंटे बनी रहती है, जो मानसून के दौरान कम हो सकती है। यदि संभव हो तो उन्हें किसी खुली जगह पर ले जाए।
  • अपने मनी प्लांट को 18-24°C के बीच वाले एक समान तापमान वाले स्थान पर रखें।
  • बरसात के मौसम में खाद देने से बचें, क्योंकि पौधा धीमी गति से बढ़ता है। पत्ती की चमक को बनाए रखने के लिए दूध का छिड़काव करें।
  • मनी प्लांट की नियमित रूप से कटाई करें। इससे उसके आकार में वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिलता है।
  • स्पाइडर माइट्स, मीलीबग्स और स्केल जैसे कीटों के लिए अपने पौधे की नियमित रूप से देखते रहें।
  • बरसात के मौसम में आप आसानी से नया पौधा तैयार कर सकते हैं। इसके लिए मानसून में नए गमले में मनी प्लांट की कटिंग लगाएं।
5379487