naisadi Logo
क्या आप इस बदलते मौसम में बगीचे में होने वाली कुछ आम समस्याओं से परेशान है, तो आप घर में मौजूद सामान की मदद से इसकी देखभाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

आज के समय हर किसी को बागवानी करने का मन करता है। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण अक्सर लोग इस काम से पीछे हट जाते हैं। वहीं कई लोगों को ऐसा लगता है कि पेड़-पौधों को लगाने पर उन्हें पूरा समय औऱ ढेर सारा पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि हम सभी के घर बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल कर हम अपने बगीचे को हरा-भरा और हेल्दी रख सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि हम बिना पैसे खर्च किए पौधों को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।


 कॉफी के बचे अवशेष का करें इस्तेमाल

 हम में से लगभग अधिकतर लोगों को चाय या कॉफी पीना पसंद होता है। ऐसे में बची हुई चाय की पत्ती और कॉफी के अवशेष को फेंकने के बजाय बगीचे में कर सकते हैं। कॉफी में मौजूद फास्फोरस, पोटेशियम, नाइट्रोजन और मैग्नीशियम जो पौधों के लिए खाद की तरह काम करती है। ये स्लग और घोंघे के खिलाफ कीट नियंत्रण के रूप में भी काम कर सकते हैं। 


लाल मिर्च का प्रयोग करें

पेड़-पौधों में कीड़े लगाना आम बात है। ऐसे में परेशान होने के बजाय मसालदानी में मौजूद लाल मिर्च का उपयोग कर सकती है। इसके लिए लाल मिर्च को पानी में घोलकर, एक चौथाई कप घोल का छिड़काव करें। ऐसा करने से जल्दी ही कीड़े बगीचे से गायब हो जाएंगे।


सिरके से बनाएं खरपतवार नाशक

सिरके का उपयोग हम सभी फास्ट फूड बनाते समय इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि आप सिरका बगीचे में उगने वाले खरपतवार को खत्म करने का काम करता है।  इसके लिए 1 गैलन सफेद सिरका, 1 कप टेबल नमक और 1 बड़ा चम्मच बर्तन धोने वाले साबुन को मिक्स करके लिक्विड तैयार करें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर चारों तरफ छिड़के।

5379487