स्कूल एडमिशन वेरिफिकेशन से लेकर नौकरी और बैंक हर जगह आईकार्ड के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आधार बायोमेट्रिक डेटा का गलत इस्तेमाल हैकर्स फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन,मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन, आइडेंटिटी चोरी करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में लोगों के लिए जरूरी है कि वह अपना बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रखें। बता दें कि आधार-इनेबल्ड पेमेंट सर्विसेज के दुरुपयोग को रोकने के लिए है।


कैसे करें आधार कार्ड को लॉक

  • आधार बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाकर myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद UIDAI साइट या mAadhaar ऐप के जरिए अपने बायोमेट्रिक्स डेटा को एक्सेस कर उसे लॉक कर सकते हैं।
  •  इसके लिए यूजर UIDAI वेबसाइट पर विजिट करने के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करें। इसके बाद ओटीपी डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अब My Aadhaar सेक्शन में जाकर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स ऑप्शन पर जाएं। अब यहां आने के बाद अपना आधार नंबर दोबारा से डालकर ओटीपी के साथ वेरिफाई करें।
  • इस प्रोसेस के बाद आप अपने  लॉक आधार बायोमेट्रिक्स पर क्लिक क्लिक करें और यदि आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो अनलॉक बायोमेट्रिक्स ऑप्शन को क्लिक करें।