आज के समय लोगों के बीच गूगल क्रोम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी किसी भी प्रश्न का उत्तर ढूंढने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेती हैं। इस वजह से क्रोम पर ब्राउजिंग हिस्ट्री क्रिएट हो जाती है। कई बार लोग नहीं चाहते कि उनका सर्च किया गया मैटर हिस्ट्री में सेव हो। अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको Google Chrome की ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप तुरंत ब्राउजिंग डेटा को क्लियर कर पाएंगे।
डेस्कटॉप से Google Chrome हिस्ट्री डिलीट करने के लिए करें ये काम
- सबसे पहले अपेन डेस्कटॉप पर Google Chrome खोलें।
- राइट साइट दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- अब यहां पर मौजूद "More tools" पर क्लिक कर वहां पर मौजूद "Clear browsing data" को सेलेक्ट करें।
- आप जिस समय के डाटा को डिलीट करना चाहते हैं तो उसे चुनकर आप अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
- अब आप उन डेटा टाइप के लिए बॉक्स चेक करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
- यहां पर मौजूद "Clear data" पर क्लिक करें।
- मोबाइल से ऐसे डिलीट करें Google Chrome History
- मोबाइल पर मौजूद Google Chrome को खोलें।
- अब राइट साइट में मौजूद थ्री डॉट प टैप करें।
- यहां पर मौजूद "इतिहास" चुनें।
- "ब्राउज़िंग डेटा साफ करें" ऑप्शन पर टैप करें।
- उस समय को चुनें जिस डाटा को आप डिलीट करना चाहते हैं।
- आप जिस तरह का डेटा हटाना चाहते हैं, उसके लिए बॉक्स चेक करें।
- "डाटा क्लियर" ऑप्शन पर टैप करें।