मानसून के मौसम में हरे-भरे पेड़ और हल्की बूंदाबांदी से जहां एक तरफ मौसम सुहाना रहता है, तो वहीं इस दौरान कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है। बारिश का मौसम अपने साथ गंदगी, रिसाव, नमी जैसी चीजों को लेकर आता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको घर और ऑफिस को साफ रखने में के लिए कुछ आसान मानसून हैक्स बताने जा रहे हैं।
मानसून में अपने घर को साफ रखने के उपाय
मानसून के दौरान घर को बाकी मौसम से ज्यादा साफ रखने की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान तमाम प्रकार की गंदी से लेकर बदबू घर के अंदर आती है। ज़्यादातर लोग घर को ताज़ा और महकदार रखने के लिए रूम फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। बता दें कि आप नींबू के छिलके की मदद से इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं।
शूज रैक को करें सेट
बाहर से आने के तुरंत बाद अपने जूतों को रैक में रखें। ऐसा करने से बाकी जगह गंदगी नहीं फैलेगी। इसके लिए मुख्य द्वार के पास एक जूता रैक रखें। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपके घर में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जूते बाहर उतारकर रैक पर रख दें।
डोर मैट के साथ करें ये इंतजाम
फर्श और गंदगी को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजे के पास सूखा और साफ डोरमैट बिछाएं ताकि बाहर से आने वाला व्यक्ति आपने पैरो को इसपर पोंछ कर प्रवेश करें। बारिश के दौरान बाहर से आने वाला कोई भी परिवार का सदस्य तुरंत सूखे कपड़े पहन ले। गीले कपड़े घर में नमी के साथ-साथ गंदगी या कीटाणु भी फैला सकते हैं।
घर को हवादार रखें
अक्सर लोग बारिश के दौरान नमी से बचने के लिए घर की खिड़कियां बंद रखते हैं। हालांकि,जब बारिश बंद हो जाए, तो घर में हवा आने के लिए खिड़कियां खोल दें। इससे नमी को दूर करने और अपने घर को ताज़ा महकदार रखने में मदद मिल सकती है।