वीकेंड की छुट्टियां मनाने अक्सर लोग पहाड़ों की खुली वादियों या फिर वाटरफॉल के मजे लेने के लिए जाते हैं। वाटरफॉल को देखने का एक्सपीरियंस बेहद ही मनमोहक और सुंदर होता है। ऊंचाई से गिरता पानी और उसकी ठंडी-ठंडी हवा अधिकतर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ये झरने देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही खतरनाक होते हैं। ऐसे में इन जगहों पर घूमते वक्त आपकी थोड़ी सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकती हैं। इस आर्टिकल आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ध्यान रखना जरूरी है।


झरने के पास बने रास्ते का करें उपयोग

झरने के देखने के लिए इसके पास रास्ते बनाए जाते हैं ताकि लोग वहां पर खड़े और सुरक्षित होकर उस जगह को देख सकें। इसके हटकर किसी और जगह पर जाएं, यह आापके लिए असुरक्षित हो सकता है।


चलते समय रखें ध्यान

बनें हुए रास्ते पर नजर बनाकर रखें। चिकने और बड़े पत्थर पर चलने से बचे और चलते वक्त पैरों को जमाकर रखें। जरा सी फिसलन आपको चोटिल कर सकती है।


पानी में छलांग लगाने से बचें

झरने के पानी में सभी आनंदित होकर नहाते हैं। लेकिन कई वाटर फॉल पर नहाने और बैठने की इजाजत नहीं होती है। पानी की गहराई या खतरे को बताते हुए सरकार द्वारा निर्देश बोर्ड लगाए जाते हैं। उस पर लिखी हुई बातों को ध्यान दें और उसका पालन करें।


फोटोग्राफी करते वक्त रखें ध्यान

वाटरफॉल के पास बैठकर अक्सर लोग वीडियो और फोटो खिचवातें हैं। यहां पर ली गई फोटो देखने में काफी सुंदर लगती है। हालांकि, इस दौरान ध्यान रहे कि पानी के कारण पत्थरों पर काई जम जाती है, जो फिसलन भरा होता है।