15 अगस्त के दिन बच्चों से लेकर बड़े सभी को देशभक्ति के रंग में रंगना पसंद होता है। यह दिन हर एक भारतवासी के लिए गर्व और खुशी भरा होता है। हर-तरफ अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते हैं, इशमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही बच्चे घर से तैयार होकर स्कूल जाते हैं। अगर आप अपने छोटे बच्चों को तैयार करने के लिए आइडिया ढ़ूढ़ रही हैं, तो यह आपके लिए है। 


तीन कलर की पहनाएं ड्रेस

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों को सफेद, केसरिया और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनाए। इसके लिए आप मार्केट से रेडीमेड आउटफिट खरीद कर कलर कॉम्बिनेशन क्रिएट किया जा सकता है।


तीन रंगों की एक्सेसरीज पहनाएं

अगर स्कूल में रेगुलर ड्रेस कोड में बुलाया गया है तो आप तिरंगा बैच ड्रेस में पिनअप करें। बच्चे के गले में तीन रंगों की स्ट्रैप हाथ में ट्राई कलर का ब्रेसलेट पहनाए। इसके साथ बच्ची के बालों में केसरिया सफेद और हरे रंग की क्लिप लगाएं।


तिरंगा कलर से करें मेकअप

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चे को तैयार करने के लिए चेहरे पर छोटे-छोटे तिरंगा रंगों से पैटर्न बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे कलर और मेकअप का इस्तेमाल करें जो स्किन को नुकसान न करें।