प्रोफेशनल और पर्सनल काम को करने के लिए वर्तमान समय में जीमेल अकाउंट का उपयोग करते हैं। अब ऐसे में जहां पर जरूरत पड़ती है हम वहीं पर जीमेल अकाउंट ओपन करके काम करने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना गलत है। जीमेल का हर जगह पर लॉगइन कर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपने मेलआईडी कहां-कहां ओपन है।

  • सबसे पहले किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर अपने Gmail खाते में साइन इन करें।
  • अब ऊपरी राइट साइट में अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां पर लिखे "Google खाता प्रबंधित करें" पर क्लिक करें।
  • अब यहां दिख रहे सिक्योरिटी ऑप्शन पर टच करें।
  • "Devices with access" या  "Connected devices" वाले भाग को सर्च करें। 
  • यहां पर आपको उन डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी जो वर्तमान में आपके Gmail खाते में साइन इन हैं।
  • अब आप प्रत्येक डिवाइस के लिए डिवाइस का प्रकार, स्थान और अंतिम गतिविधि समय देख सकते हैं।
  • यदि आप कोई डिवाइस हटाना चाहते हैं, तो उसके आगे थ्री डॉट पर क्लिक कर उसे हटाएं।

इस प्रोसेस से भी चेक कर सकते हैं जीमेल अकाउंट

  • सबसे पहले Google खाता ऐप खोलें।
  • अब "सिक्योरिटी " वाले ऑप्शन पर पर टैप करें।
  • यहां पर "एक्सेस वाले डिवाइस" तक स्क्रॉल करें।
  • अब आपको उन डिवाइस की सूची दिखाई देगी जो वर्तमान में आपके खाते में साइन इन हैं।
  • इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से देख सकते हैं कि आपका Gmail खाता कितने फ़ोन पर खुला है और उन सभी डिवाइस को हटा सकते हैं जिन्हें आप अब अपने खाते तक पहुँच नहीं देना चाहते हैं।