मानसून आते ही गर्मी से राहत मिल जाती है। लेकिन इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही पौधों को खराब कर देता है। खासकर बारिश के मौसम में गुलाब और गुड़हल के प्लाट्सं में मीलीबग लग जाने के कारण ये बुरी तरह से खराब हो जाते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बरसात में रोज के प्लाट को हेल्दी रख सकती हैं।  
बरसात में गुलाब का पौधे की देखभाल कैसे करें?

  • बगीचे में लगे पौधे के लिए सबसे जरुरी यह काम होता है कि उसमें मौजूद पानी का ठहराव न हो। इसके लिए जल निकासी पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर गमले में मिट्टी भारी है, तो रेत या परलाइट मिलाकर हल्का करें। इसके अलावा बारिश में पानी को गमले में ठहरने न दें। 
  • लगातार हो रही बारिश के बीच कुछ समय के अंतराल में गुलाब के पौधे में फंगीसाइड का छिड़काव करें। अगर पत्तियों में फगंस लग गया है, तो पत्तों और टहनियों को तोड़कर हटा दें।
  • बारिश रुकने के तुरंत बाद बगीचे में आकर पौधों को देखें। मिट्टी गीली होने पर उसमें स्थिर पानी को हाथ से निकालकर हटाएं।
  • इसके साथ ही एक दिन के बाद पौधे में उर्वरक यानी खाद व गुड़ाई करें।
  • मुरझाए हुए  फूल और पत्तियों को पौधे से तोड़कर अलग कर दें।
  • पत्तियों और डालियों के ज्यादा घना होने पर समय-समय पर कटाई करें। ऐसा करने से पौधा तेजी से ग्रो करेगा।