27 जुलाई को नीति आयोग द्वारा एक मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई को लेकर दिल्ली में होने में जा रही है। लेकिन कई राज्य इस आयोग द्वारा कराई जा रही मीटिंग को लेकर बॉयकॉट कर रहे हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको नीति आयोग क्या होता है, ये क्यों राज्यों के साथ मीटिंग आयोजित करता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कब बना था नीति आयोग?

साल 2015 में नीति आयोग का गठन किया गया था। बता दें कि राज्यों के संबंध में नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य सहकारी संघवाद को बढ़ावा और विकास को सुनिश्चित करना है। नीति आयोग से पहले देश में साल 1950 में देश का योजना आयोग बनाया गया था। इस आयोग ने साल 2014 तक लगातार काम किया। उस समय इसका मुख्य कार्य पंचवर्षीय योजना को तैयार करके विकास का एजेंडा तय करना था।

नीति आयोग में कितने समय पर मीटिंग होती है?

नीति आयोग अपनी गवर्निंग काउंसिल के माध्यम से राज्यों के साथ बैठकें आयोजित करता है, जो तीन महीने में एक बार होनी चाहिए। पहले के समय यह मीटिंग हर छह महीने में आयोजित कराई जाती थी।

 नीति आयोग का काम

नीति आयोग का लक्ष्य राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों को विकसित करना है। इसके साथ ही यह तय करना कि स्थानीय ज़रूरतें राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ चल सकें।