कहीं भी घूमने का प्लान बनाने के दौरान हम सभी रुकने के लिए होटल की बुकिंग करते हैं। होटल में रुकने और अपनों के साथ समय बिताने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के दौर में खुद को सुरक्षित रखना भी काफी जरूरी हो गया है। हम सभी आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सुनते हैं कि होटल, पीजी या महिलाओं के टॉयलेट रुम में कैमरा छिपा हुआ मिला। बीते दिन बेंगलुरु के एक मशहूर ऑउटलेट का वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला को टॉयलेट में रखे कूड़ेदान के अंदर से मोबाइल फोन मिला, जिसमें बीते दो घंटे से वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था। अगर आप किसी जगह पर रुकने या फ्रेश होने के लिए भी जाते हैं, तो अपनी सेफ्टी का खास ख्याल रखें।  चलिए जानते हैं कि  बाथरूम, बेडरूम मिरर के पीछे, स्मोक डिटेक्टर या लैंप के पास छिपाए गए हिडेन कैमरे की पहचान कैसे करें।


फ्लैशलाइट का करें इस्तेमाल

कमरे या टॉयलेट रूम में छिपे कैमरे का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करें। कमरे के चारों ओर टॉर्च घुमाकर चेक करें। खासतौर उन जगहों पर जहां आपको शक हो। फ्लैशलाइट घूमने पर में कमरे में लगे कैमरे के लेंस चमकने लगेंगे।


लाइट को करें बंद

कमरे में मौजूद लाइट को बंद करें। रिफलेक्शन को देखने के लिए फोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करें जो कैमरा लेंस के होने का हिंट दे सकता है।


फोन में मौजूद एप्स का करें इस्तेमाल

फोन में मौजूद एप्स की मदद से आप कैमरे को ढूंढ सकते हैं। कैमरे को स्कैन करने और लाइट के किसी भी असामान्य सोर्स की पहचान करने के लिए प्ले स्टोर से आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

एक्स्ट्रा केबल पर दें ध्यान

संदिग्ध तार या केबल की मदद से आप कैमरे की जांच कर सकते हैं। अगर आपको कमरे में कोई तार ऐसा दिख रहा है जिसका कोई सीधा कनेक्शन नहीं दिख रहा है, तो  देखें कोई ऐसा तार तो नहीं जो आपको किसी के साथ कनेक्टेड नहीं दिख रहा हो, तो हो सकता है कि वह कैमरे को पावर सप्लाई देने के लिए हो। इसके लिए उसकी पूरी जांच करें।