मनी प्लांट दिखने में अच्छा लगने के साथ वास्तु के नजरिए से भी शुभ जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जहां पर यह पौधा लगा होता है उस घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। हालांकि इसके लिए इसे सही दिशा में लगाना जरूरी है। साथ ही इसकी ग्रोथ का भी उचित ध्यान की जरूरत होती है। इस आर्टिकल में आज ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद आप मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकती हैं।


मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें

  • प्रकाश (Light)- मनी प्लांट को रोशनी, इन-डायरेक्ट प्रकाश होता है। सीधी धूप से बचें क्योंकि इससे पत्तियां खराब और झुलस सकती है।
  • पानी देना (Watering)- जब मिट्टी की ऊपरी 1-2 इंच सतह छूने पर सूखी लगे तो अपने मनी प्लांट को पानी दें। अधिक पानी देने से बचें, जिससे जड़ सड़ सकती है।
  • आर्द्रता (Humidity)- मनी प्लांट आर्द्र वातावरण (50-70% सापेक्ष आर्द्रता) पसंद करते हैं, लेकिन वे औसत घरेलू आर्द्रता स्तरों के अनुकूल हो सकते हैं।
  • तापमान (Temperature)- अपने मनी प्लांट को 65°F और 75°F के बीच के तापमान वाले क्षेत्र में रखें।
  • खाद डालना ( Fertilization) बढ़ते मौसम (वसंत और गर्मी) के दौरान अपने मनी प्लांट को संतुलित, पानी में घुलनशील खाद दें।
  • छंटाई (Cutting)- अपने मनी प्लांट की नियमित छंटाई करें ताकि उसका आकार बना रहे और उसमें नई पत्तियां निकलें। ऐसा करने से नई डाल को निकलने में बढ़ावा मिले। किसी भी मृत या सूखी पत्तियों या तने को हटा दें।
  • मिट्टी(Soil)- इनडोर पौधों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अच्छी तरह से जल निकासी वाले पॉटिंग मिक्स का उपयोग करें। मनी प्लांट को हर 2-3 साल में वसंत में फिर से लगाएँ जब यह गमले में जड़ जमा लेता है।
  • कीट नियंत्रण (Pestiside Spray)- अपने पौधे को नियमित रूप से स्पाइडर माइट्स, मीलीबग्स और स्केल जैसे कीटों के लिए जाँचें।अपने मनी प्लांट को तने की कटिंग या एयर-लेयरिंग द्वारा प्रचारित करें।

कुछ अतिरिक्त सुझाव

  • अपने मनी प्लांट को अत्यधिक तापमान, ड्राफ्ट या प्रकाश में अचानक परिवर्तन के संपर्क में आने से बचाएं।
  • अपने मनी प्लांट को अन्य पौधों से बहुत ज्यादा न भरें, क्योंकि इससे फंगल रोग हो सकते हैं।
  • अपने पौधे के स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी करें और यदि आपको तनाव या बीमारी के कोई लक्षण दिखाई दें तो कार्रवाई करें।