पारिजात का पौधा एक ऐसा फूल है, जिसकी सुगंध से पूरे बगीचे में महक फैल जाती है। लेकिन इसके लिए पौधे को सही समय पर खाद और पानी डालना जरूरी है। कई बार गलत खाद डालने की वजह से पारिजात का पौधा खराब या सड़ने लगता है। अगर आप हरसिंगार के पौधे में ढेर सारे फूल पाना चाहती हैं, तो इसके लिए बरसात का मौसम जाने से पहले ये दो काम कर लेना चाहिए।

खाद डालने से पहले हरसिंगार के पौधे में क्या करें? 

हरसिंगार के पौधे में अधिक फूल लाने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लें। इसके बाद मिट्टी में मौजूद अतिरिक्त घास या खरपतवार को निकाल लीजिए। इसके बाद खाद को मिट्टी में अच्छे तरीके से मिक्स करें।  बता दें कि घास की वजह से पौधे की ग्रोथ बाधित होती है। 

हरसिंगार पौधे के लिए कौन सी खाद है बेस्ट

हरसिंगार के पौधे में अधिक फूल पाने के लिए सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल मात्र से सप्ताह भर के अंदर पौधा फूल ही फूल नजर आएंगे। सरसों खली को आप किसी नर्सरी से भी प्राप्त कर सकते हैं।
खाद बनाने के लिए सबसे पहले सरसों खली को एक-दो दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अब 2 दिन बाद सरसों खली को पानी से निकालकर अच्छे से मैश कर छान कर दूसरे बर्तन में रखें। अब 1 मग मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और पौधे की मिट्टी में डाल दें। इस खाद को आप हरसिंगार के पौधे में सप्ताह एक बार जरूर डालें।