Best Organic Fertilizer For Rose Plants: अगर आपको गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो आपने अपने बगीचे में ढेर सारे पौधे लगा रखें होंगे। इन पौधों में गुलाब का प्लांट शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। बगीचे में फूल खिला हुआ देखने के लिए इनका खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है। हर कुछ दिनों में खाद से लेकर मिट्टी की सही से गुड़ाई करना चाहिए। अगर इनकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हुई तो ये बड़ी आसानी से सूखकर खराब हो जाते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में गुलाब का पौधा लगा रखा है और उसमें फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप इन चीजों को डालकर जादू देख सकते हैं।
केला का छिलका आएगा काम
अक्सर लोग केला खाना खाने के बाद उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। बता दें कि आप इसकी मदद से खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। आप एक जग पानी में केले के छिलके को डालकर एक हफ्ते के लिए डालकर रख दें। अब इसे छानकर स्प्रे बोतल में डालें। फिर इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें।
अंडे का छिलका
अंडे के छिलके में कैल्शियम पाया जाता है, जो पौधे के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले अंडे के छिलके को धोकर निकाल लें। अब इसे सुखाकर पाउडर बना लें। गुलाब की जड़ पर पड़ी मिट्टी को हटाकर इसे गमले में डालककर मिक्स करें। अब इसके बाद इस पर मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स करें। ऐसा करने से कुछ ही देर में फूल देखने को मिलेंगे।
फिटकरी का करें उपयोग
फिटकरी का उपयोग आप गुलाब के पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक जग में एक चम्मच फिटकरी और पानी डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें। ऐसा करने से गुलाब के पौधे में फूल आ सकती है।